नीचे दिए उदाहरण में रेखांकित अंश में शब्द-युग्म का प्रयोग हुआ है-

उदाहरण – चाऊतान को गाने-बजाने में आनंद आता है।


सुख सुविधा --------------------


अच्छा-खासा -------------------


प्रचार-प्रसार --------------------


आस-पास ------------------------

1) सुख सुविधा – सरकारी नौकर में हर प्रकार की सुख-सुविधा प्राप्त होती है।


2) अच्छा-खासा राकेश पढ़ने में अच्छा-खासा होशियार था।


3) प्रचार-प्रसार – चुनाव नजदीक आते ही मंत्री जी प्रचार-प्रसार में लग गई।


4) आस-पास – बाजार के आस-पास बहुत भीड़ होती है।3


1